कौशांबी में सोमवार को सड़क सुरक्षा यातायात माह का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन मंझनपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान हेलमेट न पहनने पर दर्जनों पुलिसकर्मियों का चालान किया गया। जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से इस यातायात माह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और उनके पालन की शपथ दिलाई गई। डीएम अमित पाल शर्मा ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लापरवाही और नियमों की अनदेखी को सड़क हादसों का प्रमुख कारण बताया। डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को कम उम्र में वाहन न चलाने दें। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यातायात माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और तेज गति से बचने की अपील की। यातायात माह के पहले दिन ही मंझनपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले दर्जनों पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए, जो नियमों के पालन की गंभीरता को दर्शाता है। इस अवसर पर डीएम अमित पाल शर्मा, एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ यातायात भैया संतोष कुमार सिंह और एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित कई अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।
https://ift.tt/NK1maDV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply