कौशांबी जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को नवीन मंडी, अझुवा स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के भुगतान में देरी और 6 नवंबर को केंद्र बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डेय से धान की आवक, तौल, भंडारण, बारदाना, उठान और किसानों को भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों से नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से धान खरीदा जाए। डीएम ने केंद्र पर किसानों के बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने धान क्रय रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसमें कुछ किसानों को निर्धारित समय पर भुगतान न मिलने की बात सामने आई। जांच में यह भी पाया गया कि 6 नवंबर को धान क्रय केंद्र बंद था। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा और मंडी सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। डॉ. पाल ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि धान क्रय केंद्र प्रतिदिन खुले रहें और धान का उठान भी नियमित रूप से कराया जाए। उन्होंने केंद्र पर मौजूद किसानों से धान बिक्री में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा, जिस पर किसानों ने किसी प्रकार की समस्या से इनकार किया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/U9NTRjb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply