कोविड वैक्सीन को ‘जहर’ कहने वाले ट्रंप ने अब खुद लगवाई डोज, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कोविड वैक्सीन को ‘जहर’ कहने वाले ट्रंप ने अब खुद लगवाई डोज, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना फॉलो-अप हेल्थ चेकअप कराया है. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की नई बूस्टर डोज और फ्लू शॉट भी लगवाया है. लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई कि ट्रंप ने खुद कोविड वैक्सीन ली है, सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया.

दरअसल ट्रंप ने पहले कई मौकों पर कोविड वैक्सीन को लेकर संदेह जताया था. उनके कई समर्थक कोविड वैक्सीन को जहर या षड्यंत्र बताते रहे हैं. ऐसे में अब जब उन्होंने खुद डोज लगवाई, तो लोगों ने जमकर सवाल उठाए.

ट्रंप की सेहत क्या ठीक है?

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने बताया कि ट्रंप का ये विजिट एक रूटीन हेल्थ इवैल्यूएशन का हिस्सा था, जिसमें एडवांस इमेजिंग, लैब टेस्ट और कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा की गई जांच शामिल थी. उनके निजी चिकित्सक की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप की कुल मिलाकर सेहत बेहतरीन है, और उनकी “कार्डियक एज” यानी दिल की उम्र उनकी असली उम्र से करीब 14 साल कम पाई गई.

मिस्त्र की यात्रा पर जा सकते हैं ट्रंप

डॉक्टरों के मुताबिक, इस विजिट में ट्रंप ने कुछ प्रिवेंटिव हेल्थ स्क्रीनिंग और इम्यूनाइजेशन भी करवाए. जिसमें कोविड वैक्सीन का अपडेटेड बूस्टर और सालाना फ्लू शॉट शामिल है. कुल मिलाकर ट्रंप फिलहाल बेहतरीन स्वास्थ्य में हैं और बताया जा रहा है कि वे जल्द ही मध्य पूर्व शांति वार्ता के लिए मिस्र की यात्रा पर जा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं?

कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या ट्रंप अब हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर (RFK Jr.) के वैक्सीन रुख से अलग रास्ता अपना रहे हैं, क्योंकि हाल ही में CDC ने 65 साल से ऊपर वालों के लिए कोविड वैक्सीन की सिफारिश में ढील दी थी. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पहले ट्रंप ने करोड़ो अमेरिकियों को वैक्सीन से डराया तो क्या अभ ट्रंप को वैक्सीन ज़हर नहीं लगती?

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QUP3eFZ