कोलकाता में सोमवार देर रात चुनाव आयोग के मुख्य कार्यालय के बाहर माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। मौजूद जानकारी के अनुसार, दोनों दलों के समर्थक विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया को लेकर भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस को तुरंत बैरिकेड लगाकर स्थिति को काबू में करना पड़ा है।
बता दें कि SIR प्रक्रिया इस समय पूरे पश्चिम बंगाल में चल रही है और इसी को लेकर सोमवार रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी चुनाव कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमा हो गए। बीजेपी उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष तमोघ्न घोष ने ANI से बातचीत में आरोप लगाया कि TMC के लोग रात में कार्यालय पहुंचकर संशोधन प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना था कि “ये लोग BLO नहीं, बल्कि गुंडे हैं और आधी रात को यहां गड़बड़ी करने आए थे, जिन्हें हमने रोका है।”
इसी बीच, मुर्शिदाबाद से आए एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि SIR की पूरी प्रक्रिया, जो सामान्यतः दो साल में होती है, उसे दो महीने में निपटाने की कोशिश की जा रही है। उनका दावा था कि “बिहार में करोड़ों वोटर लिस्ट से हटाए गए थे और यहां भी वैसा ही कुछ करने की साज़िश हो रही है।” उन्होंने कहा कि हज़ारों BLO वापस लौटने को तैयार हैं यदि उनकी बात नहीं सुनी गई।
गौरतलब है कि BLOs पर बढ़ते कार्यभार को लेकर सोमवार दिन में भी चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई BLOs बीमार पड़ चुके हैं और 4 नवंबर से शुरू हुई गिनती के बाद से कम-से-कम तीन मौतें भी हुई हैं। दो मौतें आत्महत्या बताई गई हैं, जबकि एक मामला “संदिग्ध परिस्थितियों” में हुई मौत का है।
इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर “जल्दबाज़ी और बिना योजना के क्रियान्वयन” का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतनी तेज़ गति से संशोधन प्रक्रिया चलाना उचित नहीं है और इससे BLOs में भारी दबाव बन रहा है।
स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने BLOs की परेशानियों को स्वीकार करते हुए कहा कि वे “बहुत कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं” और उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे BLOs की मदद करें और जिन जिलों में मौतें हुई हैं, वहां से पुलिस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि BLOs “अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं” और वे इस पूरी प्रक्रिया के “वास्तविक नायक” हैं।
https://ift.tt/c5xn8dj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply