कोंच में उत्तर कोयल नहर परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों के लिए दस्तावेजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाना है। अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चल रहा है अभियान अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान पिछले कुछ दिनों से जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को दोपहर 12 बजे भी सिमरहुआ, बरई, दौरमा, काबर और मँझियावां जैसे गांवों में राजस्व टीम के साथ विशेष शिविर लगाए गए। वंशावली तैयार कर बनाया जा रहा है एलपीसी शिविरों के दौरान, उपस्थित किसानों की वंशावली तैयार की जा रही है और राजस्व कर्मचारियों द्वारा लगान पर्चा (एलपीसी) बनाया जा रहा है। एलपीसी तैयार होने के बाद, किसान भूमि अधिग्रहण के अंतर्गत मुआवजे के लिए आवेदन कर सकेंगे। 15 दिसंबर तक भारत सरकार को भेजे जाएंगे दस्तावेज अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज आगामी 15 दिसंबर तक बिहार सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेज दिए जाएंगे। इससे परियोजना की आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सकेगी। जिला पदाधिकारी स्वयं प्रतिदिन भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। किसानों को मिल रही है सुविधा अधिकारियों का कहना है कि इन शिविरों से किसानों को काफी सुविधा मिल रही है और दस्तावेजी प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक तेजी से पूरी हो रही है।
https://ift.tt/buDgesY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply