कोढ़ा | कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के एकमात्र हाईस्कूल मैदान की स्थिति इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण स्थानीय युवा खिलाड़ी गहरी परेशानी का सामना कर रहे हैं। क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों का केंद्र रहा यह मैदान अब गड्ढों में बदल गया है, जहां खेलना तो दूर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। युवा रोशन कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार और सर्वेश कुमार ने बताया कि कभी यही मैदान खेलकूद और क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण रहा करता था, जहां दूर-दराज से खिलाड़ी उत्साह के साथ पहुंचते थे। लेकिन अब मैदान जगह-जगह उभरे गड्ढों और खराब सतह कई जगह ईंट बिछा हुआ है इस वजह से पूरी तरह अनुपयोगी बन गया है। इससे छात्र-छात्राओं को खेल अभ्यास और विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तैयारी में भी भारी दिक्कत हो रही है। बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने नगर पंचायत से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में खेल के लिए यही एकमात्र मैदान है, इसलिए इसका सौंदर्यीकरण कराया जाए और आवश्यक खेल उपकरणों की व्यवस्था की जाए ताकि युवाओं व आम नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
https://ift.tt/cmCrZKS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply