कोडरमा जंक्शन पर मरकच्चो प्रखंड कार्यालय के एक लिपिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा (बिहार) निवासी 49 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। वह गयाजी अपनी पत्नी से मिलने जा रहे थे। वह जम्मूतवी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन खुलने में कुछ ही मिनट शेष थे, इसी हड़बड़ी में वे प्लेटफॉर्म पर दौड़ पड़े। दौड़ते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया। वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। गिरते ही वे बेहोश हो गए, जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पहले क्लिनिक फिर सदर अस्पताल रेफर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत पंकज कुमार को संभाला। आरपीएफ जवानों ने बिना देर किए उन्हें अपने वाहन से एक स्थानीय निजी क्लिनिक पहुंचाया। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना माना जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी मौत की वजह की पुष्टि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पंकज कुमार की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारी और जिले के वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए। दो साल से मरकच्चो में थे पदस्थापित पंकज कुमार के सहकर्मियों ने देर शाम उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखते ही चीख-पुकार मच गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया गया कि पंकज कुमार दो साल पहले मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थापित हुए थे। इससे पहले वे निर्वाचन विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी गयाजी जिले में शिक्षिका हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं।
https://ift.tt/EKrSsVL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply