किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ में 16 वर्षीय छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने एक कोचिंग संचालक पर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जिसपर पुलिस ने कारवाई की है। परिजनों और ग्रामीणों ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग मृतक छात्र देवनंदन रॉय का शव बीते 28 अक्टूबर को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था कॉलोनी, छत्तरगाछ स्थित उसके कमरे में लटका हुआ मिला था। देवनंदन दसवीं कक्षा का छात्र था। इस घटना के बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तरगाछ बैंक चौक पर मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। मृतक के बड़े भाई देवाशीष रॉय ने छत्तरगाछ मियांबस्ती निवासी कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवाशीष के अनुसार, आदिल लंबे समय से देवनंदन का शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोप है कि होस्टल में अकेला पाकर उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें की जाती थीं और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। नामजद अभियुक्त आदिल रब्बानी और जीशान के घर पर सोमवार को बैंड पार्टी के साथ इस्तिहार चिपकाया गया। थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dXuFtDE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply