गया जिले के कोंच प्रखंड सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) अभय कुमार रमन के नेतृत्व में एक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रधानाध्यापक, लेखापाल और एमडीएम पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ई-शिक्षा कोष, दोपहर भोजन, विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। अभय कुमार रमन ने सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों में इन सभी समुचित व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गुरु गोष्ठी के दौरान विभागीय स्तर पर कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इनमें एमएमएफ फंड, एमडीएम से संबंधित प्रतिवेदन, प्रयास प्रतिवेदन, एनीमिया का मासिक प्रतिवेदन, क्लास प्रमोशन का प्रतिवेदन, ई-वीवी में एसए-2 परिणाम की अद्यतन स्थिति, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, ईसीडब्ल्यूओ क्लब, एसएमसी, बाल संसद और यू-डाइस प्लस जैसे विषय शामिल थे। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अभय रमन, एमडीएम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड लेखापाल महेंद्र कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक जैसे विमलेश कुमार, नागेंद्र कुमार राही, श्रवण सांडिल्य, देवदत्त तिवारी, सुरेश यादव, शंभू यादव, शंकर शास्त्री, रंजू कुमारी और ऑपरेटर मुकेश कुमार, जीवन ज्योति, अनु कुमारी, गीता कुमारी, माधवेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/CUKEpy1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply