गया जिले के कोंच पुलिस ने मंगलवार को कोंच बाजार के एक घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में लाखों रुपए की शराब जब्त की गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने का पता लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार तस्कर काफी समय से शराब के अवैध धंधे में लिप्त था। वह मांग के अनुसार लोगों को ऊंचे दामों पर शराब उपलब्ध कराता था। पुलिस ने बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए से अधिक है। यह शराब कोंच बाजार स्थित एक तस्कर के घर में बिक्री के लिए छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार्टनों में छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब जब्त की।
https://ift.tt/IohXfO2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply