कोंच थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की, वहीं लंबे समय से फरार तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी के घर से 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। हालांकि पुलिस को देखते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और फरार कारोबारी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने नेहोरा गांव में भी छापेमारी की, जहां से लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों की पहचान नेहोरा गांव निवासी जगनारायण चौधरी, कुमरजीत चौधरी और रंजीत कुमार उर्फ अमरजीत चौधरी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार वारंटियों का कोविड जांच कराए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोंच थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार और फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
https://ift.tt/c4NXedm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply