कोंच डीह में नल-जल योजना से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दूसरे पक्ष की एक बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नल-जल योजना विवाद पर भड़की हिंसक झड़प जानकारी के अनुसार, यह विवाद नल-जल योजना से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए एक प्रतिनिधि और निजी व्यक्ति के बीच शुरू हुआ था। ग्रामीण और संवेदक (ठेकेदार) मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अचानक झड़प हिंसक रूप ले ली। घटना के दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड और पिस्टल लेकर हमला किया। आरोप है कि मारपीट में सुषमा कुमारी का सिर फट गया और उनकी 17 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी का दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। पांच नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी को सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कुंदन कुमार, उज्ज्वल कुमार, नीतीश कुमार, राजेश कुमार और अंकित कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सोहराब अली और सुदेह कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nwRgsCl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply