DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कॉमेडियन कुणाल कामरा की टी-शर्ट पर विवाद:कुत्ते की फोटो RSS जैसे दिखने वाले अक्षर के साथ छपवाई; भाजपा बोली- ये आपत्तिजनक, पुलिस कार्रवाई होगी

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। टी-शर्ट में छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर नजर आ रहा है। हालांकि पूरा ‘R’ साफ नहीं दिख रहा, इसलिए कई लोगों ने इसे ‘PSS’ भी बताया है। कामरा ने ये तस्वीर सोमवार यानी 24 नवंबर को सोशल मीडिया X पर पोस्ट की थी। फोटो अब वायरल हो रही है। कामरा ने पोस्ट में लिखा, ‘यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।’ इससे पहले मार्च में कामरा ने एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। इसके बाद शिवसेना ने उस क्लब में तोड़फोड़ की गई थी। शिवसेना नेता बोले- RSS सख्त जवाब दे इस टी-शर्ट पर बनी लिखावट और डिजाइन पर भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। दोनों पार्टियों का आरोप है कि कामरा ने टी-शर्ट के जरिए RSS का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी। शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इस पर सख्त जवाब देना चाहिए। कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं। कामरा मार्च में अपने पैरोडी सॉन्ग को लेकर विवादों में रहे थे इससे पहले 36 साल के स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने मार्च 2025 में अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 23 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही कामरा पर मुंबई के कई थानों में केस भी दर्ज हुए थे। कामरा ने 2 और पैरोडी सॉन्ग जारी किए थे ——————– ये खबर भी पढ़ें… कुणाल कामरा ने बिग बॉस ऑफर को किया रिजेक्ट:शो के मेकर्स का खुलासा- कॉमेडियन को नहीं भेजा कोई ऑफिशियल ऑफर कॉमेडियन कुणाल कामरा पैरोडी सॉन्ग विवाद को लेकर चर्चाओं में हैं। कुणाल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें कॉमेडियन ने दावा किया कि उन्हें बिग बॉस में आने के लिए ऑफर भेजा गया, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया है। हालांकि, बिग बॉस टीम ने इस दावे को नकार दिया है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/wrOYBse

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *