DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कैमूर में 22 सालों में 467 HIV पॉजिटिव मरीज मिले:2024-25 में गर्भवती महिला पॉजिटिव नहीं, अप्रैल–नवंबर 2025 के बीच 23 नए केस

कैमूर के मोहनिया अनुमंडल में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम और निगरानी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2003 में मोहनिया आईसीटीसी सेंटर की स्थापना के बाद से अब तक 91,592 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें 310 पुरुष, 147 महिलाएं और 10 गर्भवती महिलाएं, कुल 467 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। 23 नए मरीज आए सामने, तीन जगह ले रहे नियमित इलाज अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच मोहनिया अनुमंडल में 23 नए एचआईवी संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां के संक्रमित मरीज मोहनिया, भभुआ और वाराणसी स्थित बीएचयू में नियमित रूप से उपचार करा रहे हैं। समय पर दवा लें तो 50–60 साल तक सामान्य जीवन सम्भव आईसीटीसी केंद्र के प्रभारी डॉ. दाऊ प्रसाद सिंह ने बताया कि समय पर परामर्श, दवा और सावधानी अपनाकर एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति 50–60 वर्षों तक सामान्य जीवन जी सकता है।उन्होंने कहा कि लोग अक्सर एचआईवी और एड्स को लेकर भ्रमित रहते हैं। एचआईवी संक्रमण का पहला चरण है। एड्स इसकी अंतिम और गंभीर अवस्थाइसलिए शुरुआती जांच और इलाज बेहद जरूरी है। 2 सालों में एक भी गर्भवती महिला पॉजिटिव नहीं मिली स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि वर्ष 2024 और 2025 में एक भी गर्भवती महिला एचआईवी पॉजिटिव नहीं पाई गई है। जबकि 2021 में अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में चार एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई थी। जागरूकता बढ़ी, जांच करवाने वालों की संख्या में इजाफा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2013 के बाद से लोगों में जागरूकता बढ़ी है, जिसके कारण जांच करवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित जांच, सुरक्षित व्यवहार और समय पर दवा संक्रमण को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावी तरीका है।


https://ift.tt/wUW0rYO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *