कैमूर के भगवानपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार शाम 25 लोगों की नसबंदी की गई। सीएसीपी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से किए गए इन ऑपरेशनों में 23 महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से पूरे राज्य में चलाए जा रहे महिला और पुरुष नसबंदी अभियान का हिस्सा है। स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं ने नसबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गांवों में महिला और पुरुषों को प्रेरित कर रही थीं। ऑपरेशन के लिए बुधवार सुबह से ही मरीज अपने परिजनों के साथ केंद्र पहुंचने लगे थे। शाम 4 बजे से ऑपरेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस संबंध में डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि यह नसबंदी कार्यक्रम सीएसीपी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (एनजीओ) की तरफ से आयोजित की गई। इसमें 23 महिलाओं का बंध्याकरण और दो पुरुषों की नसबंदी की गई। ऑपरेशन शाम 4 बजे से 6 बजे तक चला। मरीजों की संख्या को देखते हुए ऑपरेशन के लिए चार टेबल बनाए गए थे। एक सर्जन के साथ पांच डॉक्टरों की टीम ने इन ऑपरेशनों में भाग लिया। स्वास्थ्य प्रबंधन की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं।
https://ift.tt/cZhwV7x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply