कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना और पारिवारिक हिंसा का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने अपने दामाद सहित ससुराल पक्ष के चार सदस्यों पति, ससुर, सास और ननद पर मारपीट, गाली-गलौज, मानसिक प्रताड़ना और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की मां के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के कुंदन पटेल से हुई थी। कुंदन पटेल मुंबई में टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद बेटी ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के साथ मुंबई में रहने लगी थी। शादी के कुछ दिनों बाद शुरू हुई प्रताड़ना महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि विवाह के कुछ दिनों बाद ही दहेज को लेकर बेटी पर दबाव बढ़ने लगा। पति और ससुर ने कई बार दहेज की मांग को लेकर मारपीट की। बेटी के विरोध करने पर ससुराल वाले गाली-गलौज करते थे और मानसिक प्रताड़ना देते थे। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप शिकायत में सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि दामाद ने पीड़िता का जबरन मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पीड़िता गहरे मानसिक तनाव में चली गई है और डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच गई है। मां ने जताई जान का खतरा पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में आशंका जाहिर की है कि भविष्य में उनकी बेटी को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए पति, ससुर, सास और ननद जिम्मेदार होंगे। पुलिस ने शुरू की जांच भभुआ थानाध्यक्ष ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर दहेज प्रताड़ना और पारिवारिक हिंसा की गंभीर वास्तविकता को उजागर करता है, जहां उच्च शिक्षित और अच्छे पदों पर कार्यरत लोगों द्वारा भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से समाज में कई सवाल खड़े होते हैं।
https://ift.tt/72Ulw8B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply