कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव में अक्टूबर 2024 में हुए समर राजभर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भभुआ DSP मनोरंजन भारती ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल मुख्य आरोपी सेवा राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक समर राजभर (पिता रामविलास राजभर) 8 अक्टूबर 2024 की रात अपनी भैंस खोजने निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया। 11 अक्टूबर को अमवा वाली ढाब के पास एक नाले से उसका गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा और मृतक के पिता के बयान पर तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग का विरोध थी पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग का विरोध थी। आरोपी धर्मु राजभर मृतक की बहन से बातचीत करता था और उसने उसे मोबाइल भी दिया था। समर राजभर इसका लगातार विरोध कर रहा था, इसी आपसी विवाद के कारण आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। बीती रात छापेमारी कर सेवा राजभर को गिरफ्तार किया गया डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापेमारी कर सेवा राजभर को गिरफ्तार किया गया। भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों में से अब तक 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि शेष दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
https://ift.tt/0tjIxAw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply