कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तारकेश्वर बिंद के रूप में हुई है, जबकि इस घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सालों से था भूमि विवाद, एसडीएम कोर्ट में मामला पुलिस के अनुसार तारकेश्वर बिंद और आरोपी हीरामन बिंद सगे भाई हैं। इन दोनों के बीच वर्षों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवादित जमीन पर धारा 144 लागू थी और मामला मोहनिया एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था। घटना के बाद की देखें तस्वीरें… धान की कटनी का विरोध करने पर हथियारों से हमला रविवार को हीरामन बिंद अपने साथ 5 से 6 हथियारबंद लोगों को लेकर खेत पर पहुंचा। उसने जबरन धान की कटनी शुरू करवा दी। मृतक के पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि जब उनके पिता तारकेश्वर बिंद ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में तारकेश्वर बिंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी दल-बल के साथ मौके पर, आरोपी फरार घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और रामगढ़ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने लाठी-डंडों से ही हत्या की है। मृतक पक्ष ने 10 लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/s0wuSqQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply