कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक ढाई माह की गर्भवती विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृतका की पहचान रामगढ़ निवासी राकेश पांडे की 24 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमृता और उनके पति दिल्ली में रहते थे और तीन दिन पहले ही गांव लौटे थे। घटना के समय घर में पति, सास और अन्य परिजन मौजूद थे। परिजन ने दहेज की मांग का लगाया आरोप मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज में सीकरी (सोने की चेन) की मांग किए जाने का आरोप लगाया है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है और मायके पक्ष ने दहेज की मांग का आरोप लगाया है। हालांकि, थाने को अभी तक इस संबंध में औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृत महिला के बड़े ससुर रामजी पांडे ने बताया कि उन्हें घटना का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं है और वे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे हैं।
https://ift.tt/Dq632dv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply