कैमूर जिला पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को भगवानपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं, राजस्व कार्यों और सड़क मरम्मत की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। जर्जर सड़कों पर डीएम की कड़ी टिप्पणी डीएम ने भभुआ–भगवानपुर–कसेर मार्ग की जर्जर हालत पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क की तुरंत मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि स्थानीय लोगों को आवाजाही में होने वाली परेशानी से राहत मिल सके। अंचल कार्यालय में राजस्व कार्यों की समीक्षा अंचल कार्यालय में डीएम ने राजस्व संग्रह, लगान, दाखिल-खारिज, सरकारी भूमि मापी और अतिक्रमण से जुड़े मामलों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रकरणों का निष्पादन तय समयसीमा के भीतर किया जाए। धान अधिप्राप्ति को लेकर असंतोष, स्पष्टीकरण तलब समिक्षा बैठक के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक केवल 1700 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इस पर डीएम ने कड़ा असंतोष जताया और संबंधित पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। भूमि विवाद निपटारे में तेजी लाने का निर्देश डीएम ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाली भूमि विवाद निपटान बैठक में सभी मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन से जुड़े विवादों में अनावश्यक विलंब न हो। वृद्धावस्था पेंशन के लिए विशेष कैंप लगेगा वृद्धावस्था पेंशन से वंचित लाभार्थियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र वृद्ध नागरिक पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। नल-जल योजना पर सख्ती, वंचित टोले चिह्नित करने को कहा डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जो टोले अब तक नल-जल योजना से वंचित हैं, वहां जल उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीएचईडी को समस्याओं का स्थायी समाधान प्रस्तुत करने को कहा गया।
https://ift.tt/RdUCfWj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply