कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्हपुर गांव निवासी धर्मराज सिंह यादव (72) की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पिछले रविवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शनिवार सुबह भभुआ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि धर्मराज सिंह यादव रविवार को सदुल्हपुर गांव के पास सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया था घायल धर्मराज सिंह यादव को तत्काल रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया था। शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्रवाई पूरी की वाराणसी में पिछले कई दिनों से चले इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने इस मामले में शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्रवाई पूरी की है। मृतक के भतीजे गुप्तनाथ बिंद ने घटना की पुष्टि की। वृद्ध की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/P4hvwa3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply