DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कैप्टन बोले- सिद्धू दंपती पॉलिटिक्स में अनफिट:क्या बोलते हैं, इनको खुद समझ नहीं; नवजोत कहता है, मैं 2 घंटे भगवान से बात करता हूं

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस में CM बनने के लिए ₹500 करोड़ की अटैची के बयान का बवाल थम नहीं रहा है। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 2 बार CM रहे व अब भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू दंपती को पॉलिटिक्स के लिए अनफिट करार दे दिया। कैप्टन ने कहा कि इनके पास तो इतनी भी समझ नहीं है कि जो आप कह रहे हैं, उसका दुनिया में क्या इम्पैक्ट होगा। कैप्टन ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि बेशक डॉ. सिद्धू ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर ₹500 करोड़ की बात कही है, लेकिन इससे पूरी पॉलिटिक्स की बदनामी होती है। लोगों को लगता है कि सभी चोर हैं। जब ऐसे बयान आते हैं तो दुनिया में भारत की छवि खराब होती है। बिजनेसमैन इन्वेस्ट करने नहीं आते। यही हाल नवजोत सिंह सिद्धू का है। जब उसे कांग्रेस में लाने की बात चली तो मिसेज सोनिया गांधी ने मुझसे पूछा कि कैसा आदमी है, ये जरा पता करो। मैंने उनको कहा कि मैं मिला नहीं हूं लंबे समय से। एक बार बात करके बताता हूं। मैंने इसे लंच पर बुलाया तो कहने लगा मैं दिन में 2 बार सुबह-शाम 1-1 घंटा भगवान से बातें करता हूं। इस पर मैंने मिसेज गांधी को कहा कि कमला आदमी है ये। राजनीति के लिए अनफिट है। बावजूद इसके इसे लाया गया। इसके बाद क्या हुआ। सबको पता चल गया। बता दें कि 2021 में सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने के बाद ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की CM कुर्सी छिन गई थी। इसके बाद कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ दी और पहले अपनी पार्टी बनाई। इसके बाद BJP में शामिल हो गए। कैप्टन ने सिद्धू दंपती के बारे में बताई अहम बातें मैंने कांग्रेस छोड़ने के बावजूद मीडिया को बयान नहीं दिया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब पंजाब में दरबार साहिब पर हमला हुआ तो मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। मैं कई बार श्री अकाल तख्त साहिब गया। कई लोगों से मिला था। कई चीजें मुझे पता थीं और आज भी हैं। तब के कई बड़े पत्रकार मेरे दोस्त थे, मेरे करीब थे। तब वह मेरा बयान लेना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था। मुझसे हर तरह से मीडिया ने पूछने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं बोला। कई मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए। राजनीति में सीरियसनेस होनी चाहिए। ये नहीं कि आपने पार्टी छोड़ दी तो उसे पार्टी के खिलाफ हो गए। पंजाब को सिसोदिया-केजरीवाल चलाते हैं, ऐसे CM किस काम के
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब को एक स्टेबल सरकार की जरूरत है। ऐसी सरकार की जरूरत है जो पंजाब के मुद्दों को समझे। हमारा CM तो टीवी पर आने के लिए ही बातें करता है। दिल्ली से आकर सिसोदिया यहां बैठ गया है। वो जो कहता है कि ये वही करता है। एक आदमी और है, जिसने महिला एमपी को थप्पड़ मार दिया था ,वो भी यहां फाइलें देख रहा है। बड़े मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल खुद फाइलें देखता है। ये बात ठीक है कि आप राजनीतिक पार्टी बन गई है। राजनीतिक समझ भी है, लेकिन ऐसे CM किस काम के जिनको काम ही नहीं आता है। चंडीगढ़-पंजाब यूनिवर्सिटी को कोई नहीं छेड़ सकता, PM पंजाब को लेकर पॉजिटिव
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे का तो केंद्र सरकार को पता भी नहीं दिया। हर मुद्दा केंद्र की लीडरशिप को पता नहीं होता। ये बातें कहां से कैसे उठी, किसने फैसला लिया पता नहीं। चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब के हैं, इसे कोई नहीं छेड़ सकता। राजा वड़िंग फालतू बातें करता है, मैंने इसे बचाया था…पूछ लेना
राजा वड़िंग के कैप्टन के कांग्रेस में आने की इच्छा जताने के बयान पर कैप्टन ने कहा कि मैंने तो उससे कभी संपर्क नहीं किया। इस लड़के को मैं जानता हूं। अच्छी तरह से जानता हूं। पूछ लेना इसको, मैंने इसको बचाया था। बहुत बुरा फंसा हुआ था ये। ये फालतू बातें करता है।
रजिंदर कौर भट्ठल भी CM के काबिल नहीं
रजिंदर कौर भट्ठल पर कैप्टन ने कहा कि वो भी मुझे CM बनते नहीं देखना चाहती थी। मुझे हटाने के लिए वो दिल्ली में जत्था लेकर कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंच गई थीं। वो CM बनने के काबिल नहीं हैं। वो तो डिप्टी सीएम भी बनने के काबिल नहीं थी, लेकिन कांग्रेस ने उसे बना दिया था। इसके बाद वे बोलना बंद हो गईं और चुपचाप काम करने लगीं। ***********************
कैप्टन अमरिंदर बोले- BJP में कुछ पूछा-बताया नहीं जाता, कांग्रेस को मिस करता हूं पंजाब के पूर्व CM और BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ में CM वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डॉ. नवजोत कौर का बयान केवल बकवास है। वो कहते हैं कि हमें चीफ मिनिस्टर बना दें तो हम राजनीति में एक्टिव होने को तैयार हैं। दोनों हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल लगते हैं (पढ़ें पूरी खबर) कैप्टन बोले- राहुल गांधी ने मंत्री हटाने का दबाव डाला:बर्खास्त न करने पर ट्वीट की चेतावनी दी; BJP-अकाली गठजोड़ नहीं तो 2027 भूल जाओ पंजाब के पूर्व CM व BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। कैप्टन ने कहा कि राहुल गांधी ने उन पर एक मंत्री को बर्खास्त करने का दबाव डाला। उन्होंने इनकार किया तो राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की तो मैं ट्वीट कर मंत्री को बर्खास्त करने की बात कह दूंगा (पढ़ें पूरी खबर)


https://ift.tt/EtqmpOS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *