बैकुंठपुर| चमनपुरा गांव में रविवार को आपसी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान 36 वर्षीय धर्मेंद्र साह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार चोट गंभीर नहीं है, लेकिन निगरानी में रखा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक जमीन के मामले को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से तनाव था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस सुरक्षा बढ़ाकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी में है। बैकुंठपुर| परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 20 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। ऑपरेशन से पूर्व सभी की शारीरिक जांच, काउंसिलिंग और जरूरी मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी ऑपरेशन सर्जन डॉ. पीयूष रंजन की निगरानी में सफलतापूर्वक किए गए। अस्पताल प्रशासन ने महिलाओं को ऑपरेशन बाद देखभाल के जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने परिवार नियोजन के महत्व के बारे में बताया और जागरूकता बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा टीम तैनात रही और पूरी प्रक्रिया सुरक्षित वातावरण में पूरी हुई।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply