उत्तराखंड के नैनीताल की सड़कें लगातार जाम की समस्या से जूझ रही हैं। पहाड़ों पर बढ़ती पर्यटकों की संख्या और विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु नैनीताल पहुंचते हैं। इससे तल्लीताल डांठ से छावनी कार्यालय तक का मार्ग जामग्रस्त रहता है। इसी समस्या के समाधान के लिए शासन ने नैनीताल–भवाली राज्य मार्ग के 300 मीटर हिस्से को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की ओर से भेजे गए 1.12 करोड़ के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। इसके बाद लोनिवि ने सड़क चौड़ीकरण की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। सड़क चौड़ी होने के बाद भवाली और कैंची धाम जाने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जाम से मुक्त होकर सुगमता से यात्रा कर सकेंगे। पहले चरण में 46 लाख की लागत से छावनी परिषद के समीप चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जा चुका है। अब शेष 300 मीटर हिस्से का कार्य भी जल्द शुरू होगा। छावनी भवन हटाकर सड़क चौड़ीकरण सड़क चौड़ीकरण के दौरान नैनीताल छावनी का एक पुराना भवन हटाया जाएगा। छावनी परिषद ने इसे लेकर अनापत्ति दे दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छावनी कमांडेंट के साथ बैठक कर भवन को ध्वस्त कर पीछे की ओर नया निर्माण कराने का निर्णय लिया जाएगा। कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के बाद नैनीताल की ओर लौटते हैं, जिससे इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क चौड़ी होने के बाद श्रद्धालु और पर्यटक बिना जाम के सुगमता से यात्रा कर सकेंगे। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत चौड़ीकरण लोनिवि ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भवाली रोड को नैनीताल से कैंची धाम तक जोड़ने के लिए 1.12 करोड़ का प्रस्ताव बनाया था। पहले चरण में 46 लाख की लागत से कार्य शुरू किया जा चुका है। शासनादेश के बाद शेष हिस्से का कार्य भी तेजी से शुरू होगा। पंगोट–देचौरी मार्ग को भी मिली मंजूरी प्रदेश सरकार ने पंगोट से कोटाबाग तक के ग्रामीणों और पर्यटकों के लिए 4.63 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। लोनिवि ने इस मार्ग के 13 किमी हिस्से में सड़क कटिंग और अन्य कार्यों का प्रस्ताव भेजा था। पहले चरण में 5 किमी मार्ग निर्माण हो चुका है। शेष 13 किमी में कटिंग व अन्य कार्य दूसरे चरण में किए जाएंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया विधायक सरिता आर्य ने इन मार्गों के शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को आग्रह किया था।
https://ift.tt/JFNeYka
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply