मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण के केसरिया में निर्माणाधीन टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम, पर्यटकीय सुविधाओं सहित निर्माणाधीन संरचनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उसके बाद कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि पर्यटकों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के निर्माण से पर्यटक बौद्ध धर्म के विभिन्न आयाम और बिहार की गौरवशाली विरासत को बेहतर ढंग से जान सकेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केसरिया बौद्ध स्तूप का भ्रमण किया और वहां की पर्यटकीय सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बौद्ध स्तूप की सुरक्षा, रखरखाव और विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया। सीएम ने ताजपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सेंटर से जुड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो। उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताजपुर के मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। सीएम जीविका दीदियों, रसोइयों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, ममता कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों, तालीमी मरकज और टोला सेवकों से भी मिले। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास की छात्राओं से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जाना। मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में बने नए पुस्तकालय का उद्घाटन किया और उसकी गुणवत्ता देखी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे।
https://ift.tt/h0jLeY2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply