DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

केरल में CG के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर पीटा, मौत:लात-मुक्कों से की गई पिटाई, सीने से बहा खून, काम की तलाश में गया था

छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर को केरल में बांग्लादेशी समझकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। सक्ती जिले के करही गांव के रहने वाले रामनारायण बघेल (31) लगभग एक हफ्ते पहले मजदूरी के लिए केरल के पल्लकड़ जिले गए थे और काम की तलाश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, केरल पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड से कर सक्ती पुलिस को सूचना दी कि 17 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि, पल्लकड़ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने उन्हें बांग्लादेशी समझकर हाथ मुक्के से पीटा। इसकी वीडियो भी सामने आया है। मामला केरल के पल्लकड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र का है। पिटाई के कारण हुई मौत स्थानीय लोगों ने 17 दिसंबर की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण को घेर लिया था। उससे बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के कारण रामनारायण की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। छाती से निकल रहा था खून केरल पुलिस के मुताबिक, मजदूर के शरीर पर चोट के बहुत ज्यादा निशान थे। दर्द से उसकी मौत हुई है। मारपीट में मजदूर की छाती से खून भी बह रहा था। शरीर में कई घाव बन गए थे। वालैयार थाने में अपराध क्रमांक 975/2025, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग मृतक के परिजनों ने केरल सरकार या पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजे की घोषणा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा देने, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और रामनारायण के शव को उसके पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग की है। मृतक के कुछ परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को वापस लाने की व्यवस्था की जा सके। 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा केरल पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी। ………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट…4 मजदूरों की मौत: RKM पावर प्लांट में हादसा; 6 गंभीर, मृतक और घायल यूपी, झारखंड के रहने वाले छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर (131 फीट) की ऊंचाई से अचानक गिर गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/WJp6UGK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *