केरल के IT प्रोफेशनल ने की आत्महत्या, RSS के कई लोगों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस हमलावर, जानें पूरा मामला

केरल के IT प्रोफेशनल ने की आत्महत्या, RSS के कई लोगों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस हमलावर, जानें पूरा मामला

केरल के रहने वाले 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने सुसाइड कर ली है. वह कोट्टायम का रहने वाला था. युवक का शव तिरुवनंतपुरम के थंबानूर में एक लॉज से मिला है. सुसाइड से पहले आनंदु ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि बचपन से लेकर अब तक उसके साथ किस तरीके से यौन शोषण किया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस इसको लेकर संघ पर हमला बोल रही है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग भी कर रही है.

सुसाइड करने से पहले आनंदु अजी ने नोट लिखा है. इसमें उसने बताया कि किस तरीके से उसका बचपन से लेकर अब तक यौन शोषण किया गया है, जिससे वह आज तक नहीं उबर पाया है. नोट में युवक ने लिखा कि उसके माता पिता ने बचपन में उसे संघ की शाखा में डाल दिया था. यहां पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र में उसका शोषण किया था. इसके अलावा एसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों भी उसके साथ ऐसा ही हुआ है.

सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा?

युवक ने सुसाइड से पहले अपने साथ हुई लगभग सभी घटनाओं के बारे में बताया है. इसी का जिक्र करते हुए उसने लिखा कि उसकी मौत की वजह कोई रिश्ता नहीं बल्कि एक गहरी चोट है. युवक ने बताया कि कुछ साल पहले ही उसे पता चला था कि उसे ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) डायग्नोज है. इसकी होने की वजह भी RSS के लोगों का शोषण है.

RSS वालों से दोस्ती न करें

आनंदु अजी ने बताया कि उसे संघ से हमेशा दर्द ही मिला है. इसके बाद भी वह आज भी किसी से नाराज नहीं है. सिर्फ संगठन और वहां के कुछ व्यक्तियों, एनएम संघ का एक सक्रिय सदस्य था और मेरे साथ लगातार शोषण किया करता था. जब भी मैं कैंप में जाता मेरे शोषण किया जाता था. इसके साथ ही डंडों से कई बार पीटा भी गया है. आगे लिखा कि RSS वालों से दोस्ती न करें, भले पिता, भाई या बेटा हो तो भी दूर रखें. मेरे पास सबूत नहीं है लेकिन इस बात का सबूत मेरी जिंदगी ही है. आगे लिखा कि बचपन का ट्रामा कभी नहीं जाता है. दुनिया का कोई बच्चा वैसा दर्द न सहे.

प्रियंका गांधी ने की जांच की मांग

अनंदु अजी की आत्महत्या के बाद यह मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आनंदु अजी की आत्महत्या के मामले में आरएसएस पर गंभीर यौन शोषण के आरोपों की पूरी तरह से जांच कराने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अजी ने अपनी सुसाइड नोट में बताया कि उन्हें कई बार आरएसएस के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि अजी अकेले पीड़ित नहीं थे और आरएसएस शिविरों में व्यापक रूप से यौन शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ये आरोप सत्य हैं तो यह भयावह हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन अत्यंत निंदनीय अपराधों के प्रति मौन का सिलसिला तोड़ा जाना चाहिए.

डीवाईएफआई ने कहा आरोपियों की हो गिरफ्तारी

डीवाईएफआई के राज्य सचिव वी के सनोज ने कहा कि अजी ने अपने साथ जो भी हो वो शेयर किया है., जिनमें यौन शोषण, शारीरिक हमले और अपने साथियों व वरिष्ठ सदस्यों द्वारा डराने धमकाने की घटनाएं शामिल थीं. अनंदु अजी इस संगठन के सक्रिय सदस्य थे और उन्होंने इसकी सदस्यता 14 वर्ष की उम्र से ली थी. इसके बाद भी उनके साथ ये सब हुआ है. पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

RSS को आरोपों का देना चाहिए जवाब- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर संघ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आनंदु अजी केरल के थे, IT प्रोफेशनल थे. उन्होंने आत्महत्या कर ली. अपनी फाइनल इंस्टा पोस्ट में लिखा कि RSS के कई लोगों ने उनका बलात्कार किया. वो बचपन से RSS की शाखा में जाते थे. उनके साथ 3-4 साल की उम्र से बलात्कार हो रहा था. RSS को इतने बड़े आरोप का जवाब देना चाहिए.

आनंदु को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर कहा कि RSS पर युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. इससे जुड़े RSS के लोगों को सजा मिलनी चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि केरल के IT प्रोफेशनल आनंदु अजी ने आत्महत्या कर ली. आनंदु अजी ने आत्महत्या से पहले जो लिखा है वो भयावह है.

आगे लिखा कि आनंदु के मुताबिक मैं बचपन से RSS से जुड़ा था. RSS में कई लोगों ने मेरा बलात्कार किया. RSS के ITC-OTC कैंप में मेरा बलात्कार हुआ. RSS के लोग कई बच्चों का बलात्कार करते हैं. बचपन में आनंदु के साथ हुई इन घृणित घटनाओं ने उन पर मानसिक तौर पर बुरा असर डाला है. उन्हें डिप्रेशन और कई मानसिक बीमारियों ने घेर लिया. आखिर में वो इसे झेल न पाए और आत्महत्या कर ली.

कांग्रेस ने लिखा कि RSS को लेकर ये बेहद गंभीर बातें हैं, जो एक युवक ने जान देने से पहले लिखी हैं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. इससे जुड़े RSS के लोगों को सजा मिलनी चाहिए. RSS की वजह से आनंदु ने जीते जी जो प्रताड़ना झेली, जो दुख झेला, जो मानसिक सदमा सहा, वो भुलाया नहीं जा सकता. आनंदु को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TUiYsJ4