भास्कर न्यूज| पूर्णिया ज्यादा देर तक खड़ा रहने से वेरिकोज बीमारी की शिकायत होने की संभावना रहती है। अब वेरिकोज वेन यानी पैर में नस की गांठ पड़ना और नीला पड़ने वाली बीमारी का ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए नये विधि लेजर से ही इसका इलाज होगा। इसके लिए लाइन बाजार स्थित डॉ.देवी राम के क्लीनिक में सिल्लीगुड़ी के डॉ.मितेश कुमार के द्वारा रविवार को मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य वेरिकोज वेन से पीड़ित लोगों को मुफ्त परामर्श और जांच की सुविधा प्रदान करना हैं,ताकि वे उचित इलाज प्राप्त कर सकें। इसमें मरीजों को जांच व परामर्श के अलावा मुफ्त में अल्ट्रासाउंड भी किया गया। डॉ.मितेश कुमार ने बताया कि वेरीकोज किसी किसी को जन्म के समय से भी होता है तो किसी को चोट लगने की वजह से भी हो सकता है। कई गर्भवती को गर्भावस्था के समय भी समस्या आती है। खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस या सेल्समैन को इस तरह की समस्या ज्यादा होती है। डॉ.देवी राम ने कहा कि मेरिकोज वेन के लिए उनके क्लीनिक में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जांच कराने के बाद सभी तरह की जांच बिल्कुल मुफ्त में होगी।डॉ.मितेश ने बताया कि वैसे मरीजों को काम के दौरान प्रयास करना चाहिए कि बीच-बीच में समय निकालकर दो-तीन घंटे बैठ जाएं,हमेशा खड़ा न रहे। इससे उन्हें राहत मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पहले इसका इलाज ऑपरेशन से किया जाता था। जिसमें मरीज को काम छोड़कर रेस्ट लेना पड़ता था और पैरों में ऑपरेशन का दाग भी दिखता था। किंतु अब इन सभी समस्याओं से निजात मिल गई है। अब वेरिकोज वेन का इलाज लेजर के द्वारा किया जाता है। जिसमें मरीज को किसी प्रकार का पैर में दाग नहीं दिखता है और बिना ऑपरेशन का लेजर के द्वारा उसे समाप्त कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया दो-तीन घंटे की होती है। डॉ. मितेश ने बताया कि कैम्प में जिस मरीजों की जांच चल रही है। उसे लेजर के द्वारा इलाज कर समस्या से निजात दिलाई जाएगी। यहां आए मरीजों की मुफ्त में जांच हो रही है। डॉ.मितेश ने बताया कि वेरीकोज वेन का इलाज लेजर के अलावा लंग्स,पेनक्रियाज किडनी में अर्लीएज के ट्यूमर का भी इलाज भु-लेजर से किया जाता है। थाइराइड के दौरान गाल में गांठ पड़ जाने के बाद ऑपरेशन के माध्यम से इसे निकाला जाता था,जो अब लेजर के माध्यम से भी हटाया जाता। जेनरल ऑपरेशन में मरीज को परेशानी होती है और नाक गला में ऑपरेशन का दाग दिखाता है। भास्कर न्यूज|पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन स्थित केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन कमांडर सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विंग कमांडर जेरी मैथ्यूज ने किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्टेशन कमांडर विंग कमांडर जेरी मैथ्यूज ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि इससे मानसिक , सांवेगिक विकास के साथ साथ अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का भी बखूबी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट एवं पीटी डिस्प्ले के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो एवं टग ऑफ वॉर जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक कक्षाओं के लिए बच्चों के लिए आयोजित फन रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए भी 50 मीटर दौड़ एवं टग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply