केजरीवाल का ‘शीश महल’ बनेगा गेस्ट हाउस, रेखा गुप्ता सरकार ने की तैयारी, अंतिम मुहर का इंतजार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को भाजपा शीश महल कहती आई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे एक बड़ा मुद्दा भी बनाया था. भाजपा ने कसम खाई थी कि अगर उनकी सरकार बनती है तो उनका मुख्यमंत्री इस घर में नहीं रहेगा. जिसका उसे फायदा भी हुआ. आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. रेखा गुप्ता की सरकार ने अब केजरीवाल के शीश महल को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
दिल्ली की भाजपा सरकार केजरीवाल के सरकारी निवास को राज्य अतिथि गृह (स्टेट गेस्ट हाऊस) में बदलने की तैयारी कर रही है. कैफेटेरिया युक्त इस हाउस में और भी बहुत कुछ बदलने की तैयारी चल रही है. सरकार ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है. अब इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि बंगले को स्टेट गेस्ट हाऊस बदलने की तैयारी की जा रही है. योजना पूरी तरह तैयार हो चुकी है.
बंगले में शुरू हो सकती है कैंटीन
बताया जा रहा है कि इस बंगले में जल्द ही शहर के अन्य राज्य भवनों की तरह पारंपरिक व्यंजन परोसने वाली एक कैंटीन शुरू हो सकती है. सबसे खास बात जो है कि यहां आम जनता के प्रवेश की अनुमति भी होगी. वह भी इस स्थान का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा इस प्रस्ताव के अनुसार यहां एक पार्किंग स्थल, वेटिंग हॉल और अन्य सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा.
पूरी योजना तैयार, अंतिम मंजूरी मिलना बाकी
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, स्टेट गेस्ट हाऊस में अधिकारी और मंत्री मीटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए भी आकर ठहर सकेंगे. इसके बदले में उन्हें कमरों का किराया देना होगा. इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है. इस योजना का अंतिम रूप दे दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरी योजना को लेकर अभी उच्च अधिकारियों से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है.
बंगले में मौजूद है 10 स्टाफ
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस बंगले में 10 लोगों का स्टाफ मौजूद है. इन पर ही घर के रखरखाव की जिम्मेदारी है. ये स्टाफ इस बंगले में रोजाना झाड़ू लगाने के साथ सफाई भी करता है. इसके अलावा इसमें रेफ्रीजरेटर व एयर कंडीशनर जैसे बिजली के उपकरणों को नियमित रूप से चलाकर देखना व उनकी देखभाल करना शामिल है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OntfIDg
Leave a Reply