मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा होने के बाद से ही नई सरकार चर्चा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा गृह विभाग को लेकर हो रही है। दरअसल, 20 साल में नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है। अब ये सम्राट चौधरी के पास है। गृह विभाग बीजेपी को मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को कहा कि यह किसी तरह का विवाद या असहमति का विषय नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2005 से ही बिहार में कानून का राज कायम है, लेकिन सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही अपराधियों के लिए बिहार की जमीन और तंग हो जाएगी। सरकार उनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सतीश चंद्र दुबे एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने यह भी कहा कि NDA में गृह विभाग को लेकर किसी तरह का कोई बवाल नहीं है। हम सभी एकजुटता के साथ और मजबूती से सरकार चला रहे हैं। नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, रखी शर्त ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में बनी नई नीतीश सरकार को बधाई दी है। साथ ही नीतीश सरकार को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो नीतीश सरकार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं, बशर्ते सीमांचल के साथ न्याय किया जाए। समर्थन तभी देंगे जब बिहार सरकार सीमांचल के लोगों को वह अधिकार देगी और वहां का विकास करेगी, जिसका वह सालों से इंतजार कर रहे हैं। बिहार की सियासत से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…..
https://ift.tt/DzgC6oP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply