केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को हिमाचल आ रहे हैं। प्रदेश के कांगड़ा जिले से सपड़ी स्थित सीमा सशस्त्र बल (SSB) प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय मंत्री के समक्ष हिमाचल से जुड़े विभिन्न मामले उठाएंगे। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपदा से निपटने को घोषित 1500 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज को जल्द रिलीज करने की मांग सीएम सुक्खू उठाएंगे। क्योंकि पीएम मोदी की घोषणा के लगभग ढाई महीने बाद भी हिमाचल को स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया। पीएम मोदी ने इसकी घोषणा बीते 9 सितंबर को धर्मशाला दौरे के दौरान खुद की थी। यही नहीं पीएम के दौरे के बाद केंद्र ने 7 मंत्रियों को प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में आपदा का जायजा लेने को भेजे। इसी तरह केंद्रीय अधिकारियों की टीमें भी दो बार हिमाचल आकर तबाही का जायजा ले चुकी है। मगर अब तक राहत राशि जारी नहीं की गई। ऐसे में हिमाचल को अमित शाह के दौरे से राहत राशि मिलने की आस बंध गई है। मंत्री के दौरे के दौरान सपड़ी में यातायात प्रतिबंधित इस कार्यक्रम के दौरान सपड़ी में यातायात प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया है। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे से लेकर जब तक मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर नहीं पहुंच जाते, तब तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने और मुख्य अतिथि के वापस प्रस्थान तक भी इन्हीं मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। देहरा पुलिस के इस निर्णय की सोशल मीडिया में आलोचना हो रहा है, क्योंकि यातायात प्रतिबंध के कारण 20 दिसंबर को सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध आपात स्थिति में इन मार्गों का करें उपयोग पुलिस ने स्पष्ट किया कि इमरजेंसी और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।
https://ift.tt/bFWN8UZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply