शेखपुरा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अवर सचिव लक्ष्मी चंद दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को शेखपुरा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की समीक्षा और निरीक्षण किया। बाल संरक्षण इकाई से लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण निरीक्षण के क्रम में अवर सचिव ने जिले की बाल संरक्षण इकाई, बाल सुधार गृह, सखी वन स्टॉप सेंटर और पालनाघर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं और सेवाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। आकांक्षी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का किया भ्रमण अवर सचिव लक्ष्मी चंद ने आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी दौरा किया। उन्होंने केंद्रों में बच्चों को मिल रहे पोषण आहार, शिक्षा और अन्य सुविधाओं की स्वयं जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए जिले की कार्यप्रणाली की सराहना की। सेविका वैशाली कुमारी के कार्य से हुईं प्रभावित निरीक्षण के दौरान जब अवर सचिव आंगनबाड़ी केंद्र, बेलाव उत्तर पहुंचीं तो वहां की व्यवस्था और सेविका वैशाली कुमारी के कार्य करने के तरीके से वे अत्यंत प्रभावित हुईं। बच्चों के प्रति समर्पण और केंद्र संचालन की गुणवत्ता को देखते हुए उन्होंने सेविका की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वैशाली कुमारी को बनाया गया ‘मास्टर ट्रेनर’ अवर सचिव ने कहा कि सेविका वैशाली कुमारी को अब ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में चयनित किया गया है। उन्हें अन्य जिलों और राज्यों में प्रशिक्षण देने के लिए भेजा जाएगा, ताकि वे अपने बेहतरीन कार्य मॉडल को साझा कर सकें और अन्य आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित कर सकें। आंगनबाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर दिया जोर अवर सचिव ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को आकर्षक स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आईडीएफ से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग आंगनबाड़ी केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार में करने का भी अनुरोध किया। कई अधिकारी रहे उपस्थित निरीक्षण के दौरान कुमारी पूनम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शेखोपुरसराय, राज्य समन्वयक पोषण मिशन शीतांशु सिन्हा, जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रचना निधि एवं विनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zKDqj0L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply