सिटी रिपोर्टर| खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र, खोदावंदपुर में गुरुवार को डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स डीएईएसआई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन केंद्र प्रभारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राम पाल, विषय विशेषज्ञ (पशु विज्ञान) डॉ. विपिन तथा डॉ. नगनगौड़ा पाटिल द्वारा किया गया। इस एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में इस वर्ष बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 40 इनपुट डीलर्स भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य इनपुट डीलर्स को कृषि, फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई प्रबंधन तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की वैज्ञानिक जानकारी देकर किसानों के लिए सक्षम मार्गदर्शक के रूप में तैयार करना है। सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. राम पाल ने कहा कि डीएईएसआई कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर कृषि सेवा प्रदाताओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रशिक्षित करने का प्रभावी माध्यम है, जिसके माध्यम से किसान लाभान्वित होंगे। डॉ. नगनगौड़ा पाटिल ने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान एमएएनएजीई, हैदराबाद द्वारा अनुमोदित है। इसके तहत हर सप्ताह एक दिवसीय कक्षा, फील्ड विज़िट, विशेषज्ञ व्याख्यान, समूह चर्चा तथा मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी। डॉ. विपिन ने आधुनिक पशुपालन तकनीकों एवं कृषि-पशु समन्वय की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाते हुए किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रशिक्षणार्थियों ने भी आधुनिक कृषि ज्ञान के माध्यम से किसानों की बेहतर सेवा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply