कूच बिहार ट्रॉफी एलिट के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ पहले दिन बिहार ने अपनी पहली पारी में 203 रन बनाए। टीएनसीए अकादमी, थेनी में खेले गए इस मैच में दिन का समापन तमिलनाडु के 3 रन बिना नुकसान के हुआ। बिहार की ओर से पारी की शुरुआत देवांश अश्वल और अनमोल कुमार ने की। दोनों ने शुरुआती ओवरों में संयमित बल्लेबाजी की, देवांश अश्वल 23 रन, अनमोल कुमार भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे विकेट के रूप में दीपेश गुप्ता 8 रन बनाकर आउट हुए, जिससे टीम का स्कोर 46 पर तीन विकेट हो गया। जबकि बल्लेबाज मोहम्मद आलम ने 119 गेंदों पर 51 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल रहे। कप्तान और विकेटकीपर तौफीक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 गेंदों पर 21 रन जोड़कर पारी को गति दी। इसके बाद प्रीतम राज ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। पूरी टीम 72.5 ओवर में 203 रन पर सिमट गई।तमिलनाडु की ओर से गेंदबाजी में शाविन वी सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 15 ओवर 3 मेडन 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं सतीश एस ने एक विकेट लिया, जबकि संदीप बी और बेनी हिन वी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में तमिलनाडु ने दिन के अंतिम एक ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 3 रन बनाए। पी कुश बारडिया 3 रन और राघव के वी शून्य पर नाबाद लौटे।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply