कैमूर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को कुष्ठ अधिकार मंच के नेतृत्व में कुष्ठ रोगियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उन्होंने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। मंच ने आरोप लगाया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत मिलने वाली ₹1500 की मासिक पेंशन कई महीनों से लंबित है। कई लाभार्थियों को छह महीने से भुगतान नहीं हुआ है, जबकि कुछ को पूरे एक वर्ष से राशि नहीं मिली है। भभुआ के वार्ड 23 निवासी सिराजुद्दीन मुखर्जी का 3 साल से भुगतान रुका हुआ है। पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹3000 किया जाना चाहिए मंच के जिला संचालक भीम सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹3000 किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि कुष्ठ रोगियों को साफ-सफाई और उपचार के लिए ‘सेल्फ केयर किट’ मुफ्त उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि कई रोगियों के पैरों में सूजन और घाव हो जाते हैं। पारिवारिक सहायता योजना के तहत ₹1000 मासिक राशि मिले मंच ने सरकार से सभी कुष्ठ रोगियों के लिए मुफ्त आवास और शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने का आग्रह किया, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मांग की कि कुष्ठ रोगियों के बच्चों को पारिवारिक सहायता योजना के तहत ₹1000 मासिक राशि मिले। मांगें पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा मंच ने बताया कि बैंक छोटे बच्चों के नाम पर खाते खोलने में आनाकानी कर रहे हैं, जिससे वे सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में सभी बैंकों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की। धरना में शामिल लोगों ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
https://ift.tt/qWPDzrp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply