कुर्ला में धार्मिक नारों पर विवाद, पुलिस ने I Love Mahadev अभियान पर लगाया प्रतिबंध

कुर्ला में धार्मिक नारों पर विवाद, पुलिस ने I Love Mahadev अभियान पर लगाया प्रतिबंध

महाराष्ट्र की कुर्ला पुलिस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ‘I Love Mahadev’ अभियान पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. किरीट सोमैया ने बताया कि कुर्ला पुलिस ने यह कहते हुए अभियान की अनुमति नहीं दी कि इलाके में ‘I Love Mohammad’ जैसा अभियान किया जा सकता है. बीजेपी नेता ने कहा कि नमाज के बाद सड़कों पर स्टिकर चिपकाने या प्रचार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि समानता के अधिकार का हनन करते हुए अब ‘I Love Mahadev’ अभियान को रोकने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

कुर्ला पुलिस ने जारी किया आदेश

उन्होंने बताया कि कुर्ला पुलिस स्टेशन के दो अधिकारी सोमवार शाम करीब 7:30 बजे उनके नीलम नगर, मुलुंड स्थित कार्यालय में पहुंचे और उन्हें लिखित आदेश देकर बताया कि वे मंगलवार (आज) को अभियान में भाग नहीं ले सकते.

अभियान में शामिल होने का ऐलान

इसके बावजूद किरीट सोमैया ने घोषणा की है कि वे आज शाम 6 बजे, एलबीएस रोड, कुर्ला (न्यू आज़ाद हिंद रेस्टोरेंट के पास) पर ‘I Love Mahadev’ अभियान में शामिल होंगे. वहीं मुस्लिम संगठन भी इसका विरोध करने वहां जमा हो सकते हैं इसलिए पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था रख सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k5Pnm7r