कुरुक्षेत्र के दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर डाक पार्सल कैंटर ने नाइट ड्यूटी कर रहे वॉचमैन को कुचल दिया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कैंटर से कुचलने से वॉचमैन की मौके पर ही मौत हो जाती है। मौके पर वॉचमैन के बेटे ने उसे टायर के नीचे से निकाला। फुटेज में दिख रहा है कि कैंटर ने ढाबे के पास पहुंचते ही छतरी के नीचे खड़े वॉचमैन को टक्कर मार दी। टक्कर से वॉचमैन और छतरी नीचे गए। इसी दौरान ढाबे पर खड़े लोग भी घटनास्थल की तरफ जाने लगते हैं। यह घटना 19 अक्टूबर रात करीब साढ़े 9 बजे की है। एक ही ढाबे पर काम करते थे बाप-बेटा मृतक की पहचान इस्लामुद्दीन 55 निवासी बांगरमऊ जिला उन्नाव यूपी के रूप में हुई। इस्लामुद्दीन जीटी रोड पर उमरी चौक के पास एक ढाबे पर काम करता था। इस्लामुद्दीन का बेटा इजाजुदीन भी इसी ढाबे पर काम करता है। बाप-बेटा दिन-रात शिफ्ट में ढाबे पर काम करते थे। रात को ड्यूटी पर थे उसके पिता इजाजुदीन ने पुलिस को बयान दिया कि उसके पिता इस्लामुद्दीन हाईवे पर सर्विस रोड पर छतरी के नीचे बैठकर आने-जाने वाले व्हीकल काे ढाबे में आने के लिए इशारा दे रहे थे। तभी पीपली की तरफ से डाक पार्सल वाला कैंटर आया। उसने सीधी उसके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसके पिता कैंटर के टायर के नीचे कुचले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कैंटर छोड़कर भागा ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। उसने तुरंत डायल-112 को सूचना दी। पुलिस ने सदर थाना थानेसर में कैंटर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी ड्राइवर जितेन्द्र निवासी मकसूदपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
https://ift.tt/KXdIQPm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply