मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत हरिशंकर मनियारी पंचायत के सिलौत बैद्यनाथ महादलित टोला में प्राथमिक विद्यालय की भूमि को लेकर विवाद सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों की तरफ से दान में दी गई जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह विद्यालय वर्ष 1990 से एक सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है, जो लगभग दो हजार लोगों की आबादी को शिक्षा प्रदान करता है। ग्रामीणों में कैलाश मांझी, विनोद राय, राजीव मांझी और राजेश मांझी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसी भूमि पर पहले बिहार सरकार का स्टेट ट्यूबवेल मशीन भी लगा था, जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था। पंचायत के मुखिया देवेंद्र मांझी ने कहा कि उन्होंने भी इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है और जमीन पर अचानक दावा किया जाना जांच का विषय है। दूसरी ओर, जमीन पर दावा करने वाली रेणु देवी के पुत्र संतन साह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह जमीन उनकी है और उनके पास चार डीसमिल जमीन का दाखिल-खारिज भी है। संतन साह के अनुसार, सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी भी कराई जा चुकी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दान में दी गई जमीन को दानदाता के प्रपौत्र द्वारा बेचे जाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अवैध कब्जे की कोशिश की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सहनी ने बताया कि विद्यालय सामुदायिक भवन में ही चल रहा है और उन्हें विद्यालय खाली कराने जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पीछे के मामलों की जानकारी उन्हें नहीं है।
https://ift.tt/9Yl8GXe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply