खगड़िया के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव गोरियासी में शनिवार को एक व्यक्ति कुट्टी मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रवीण यादव (40) के दोनों हाथ मशीन में फंसकर कट गए। यह घटना तब हुई जब वे घर के दरवाजे पर धान की लाड़ से चारा तैयार कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने प्रवीण यादव को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए बाद में उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। परिवार में पांच बेटियां और 2 बेटा स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रवीण यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। उनके परिवार में पांच बेटियां और 2 बेटा है। इस हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, सरकारी सहयोग और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवार की आजीविका और बच्चों के भविष्य पर कोई संकट न आए। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने किसानों को कुट्टी मशीन का सुरक्षित ढंग से संचालन करने की सलाह भी दी है।
https://ift.tt/bgjPKsX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply