सीतामढ़ी में बिहार विशेष कार्य बल (STF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात वांछित अपराधी शांतनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में शांतनु कुमार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 12/13 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर STF और जिला पुलिस ने शांतनु कुमार का पता लगाया। इसके बाद संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। खुद को घिरा देख शांतनु कुमार ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल का SKMCH में चल रहा इलाज घायल शांतनु कुमार को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए हैं। मामले में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट मामलों में था वांछित शांतनु कुमार बेलसंड थाना कांड संख्या 92/24 (पुजारी की हत्या और मूर्ति चोरी) और कांड संख्या 187/25 (रवि सिंह हत्याकांड) सहित हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी को जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।
https://ift.tt/H0VRlJ2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply