सीवान के भगवानपुर हाट थाना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोस्ट वांटेड कुख्यात शराब माफिया दीपक कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भारी मात्रा में अवैध और जहरीली स्पिरिट बरामद की है। इस कार्रवाई को बिहार में शराबबंदी के बाद अब तक की बड़ी कामयाबियों में से एक माना जा रहा है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस ने चार नीले रंग के ड्रमों में भरी कुल 800 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त की है। यह गिरफ्तारी मोरा बाजार के पास की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ा शराब तस्कर खेप के साथ मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद भगवानपुर हाट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठुना गांव का निवासी और हीरालाल प्रसाद का पुत्र है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक कुमार छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में अवैध शराब की तस्करी और सप्लाई का बड़ा नेटवर्क संचालित करता था। थानों में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब कारोबार से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं। महाराजगंज के एसडीपीओ अमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जब्त की गई स्पिरिट का इस्तेमाल नकली और जहरीली शराब बनाने में किया जाना था, जिससे कई निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में भगवानपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे थे और उस समय थाना अध्यक्ष व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया था। उसी घटना के बाद से क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और सब इंस्पेक्टर छपित कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है।
https://ift.tt/HxLmlfY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply