भास्कर न्यूज | विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के पहाड़पुर गांव के वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय रामकृष्ण सिंह के 48 वर्षीय पुत्र बृजनंदन सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। 17 नवंबर की संध्या ट्रैक्टर ले जाने के रास्ते के विवाद को लेकर बृजनंदन सिंह और पड़ोसी लखिंदर सिंह के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें बृजनंदन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उनकी पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद उनके परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। अब, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से मुख्य आरोपित अभिषेक कुमार की मां सुशीला देवी (40 वर्ष) ने बैंता थाना पुलिस के समक्ष दिए गए फर्दबयान के आधार पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा है कि 17 नवंबर को शाम 6:30 बजे उनका बेटा अभिषेक कुमार (25 वर्ष) घर के दरवाजे पर बैठा था। पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद के कारण पड़ोसी पूरी तैयारी के साथ लोहे के रॉड और फारसा लेकर आए थे। उन्होंने छह लोग मृतक बृजनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र राजीव कुमार, पत्नी हेमा देवी, पुत्रबधु मीरा कुमारी, पुत्री प्रियंका कुमारी समेत दो अन्य ग्रामीण को नामजद किया है। कहा है कि राजीव कुमार और एक आरोपित ग्रामीण ने उनके बेटे अभिषेक कुमार के गले में गमछा डालकर खींचना शुरू कर दिया।
https://ift.tt/ihW8rnf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply