सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इसमें धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रगति की समीक्षा व अधिप्राप्ति कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता ने किसानों से खरीदे गए धान का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो तथा सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में अधिप्राप्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली, धान उठाव, भंडारण एवं भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा की गई तथा जहां आवश्यक हो वहां सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- वरीय उपसमाहर्ता अधिप्राप्ति विष्णु देव मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी सुमित सौरभ, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply