किसानों को PM मोदी का ‘दिवाली गिफ्ट’, 42 हजार करोड़ की स्कीम से ऐसे होगा सीधा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को देश के किसानों के लिए 42 हजार करोड़ रुपये की नई स्कीम्स लॉन्च करेंगे, जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री दो प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भरता मिशन फॉर पल्सस यानी दलहन मिशन की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत देश के 100 पिछड़े और कम प्रोडक्शन वाले जिलों में खेती को बढ़ावा देने और किसानों की कमाई को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. इस स्कीम से सिंचाई, स्टोरेज, प्रोडक्शन और कृषि लोन जैसी सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा. साथ ही, दलहन मिशन के तहत 2030-31 तक दालों का प्रोडक्शन 24.2 मिलियन टन से बढ़ाकर 35 मिलियन टन करने का टारगेट है. इसके लिए खेती का क्षेत्र भी बढ़ाया जाएगा, ताकि देश दालों में आत्मनिर्भर बन सके.
इनका होगा उद्घाटन
इसके अलावा, इस प्रोग्राम के तहत 1,100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिनकी कुल लागत 42,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनमें पशुपालन, मछली पालन, फूड प्रोसेसिंग और खेती से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शामिल हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन (FPOs) को-ऑपरेटिव सोसाइटीज और कृषि इनोवेटर्स को भी सम्मानित करेंगे.
ये होगा फायदा
इस सरकारी पहल से किसानों को न सिर्फ प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि उनकी इनकम बढ़ाने, नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने और ग्रामीण इकोनॉमी को मजबूत करने में भी सपोर्ट मिलेगा. यह भारतीय खेती के लिए बड़ा बदलाव होगा, जिससे फूड सिक्योरिटी मजबूत होगी और किसानों का लाइफस्टाइल बेहतर बनेगा.
इस दौरान खेती में डिजिटलाइजेशन और फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बात होगी, ताकि किसानों को सर्विसेज और फाइनेंशियल मदद आसानी से मिल सके. साथ ही, यह कदम किसानों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने और कृषि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सुधारने में भी मदद करेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम खेती में फायदेमंद बदलाव लाने और देश को फूड सिक्योरिटी में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा मिशन है, जो आने वाले सालों में भारतीय खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mJNsWA0
Leave a Reply