किसानों के धान खरीद में हो रही लेटलतीफ और अधिकारियों की लापरवाही पर मीनापुर विधायक अजय कुमार बुधवार को बोचहां प्रखंड में सख्त दिखे। बोचहां की सात पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि किसानों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान नरमा के किसान नीरज नयन ने विधायक को धान खरीद की गंभीर समस्या बताई। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पैक्स और बीसीओ फरवरी में धान लेने की बात कह रहे हैं। नाराज किसान ने भरी बैठक में चेतावनी दी, अगर धान का उठाव नहीं हुआ तो बीसीओ कार्यालय पर अपनी फसल में आग लगा दूंगा। किसान के इस बयान पर विधायक अजय कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर मौजूद बीसीओ शत्रुघ्न बैठा को कड़े निर्देश दिए। विधायक ने प्रखंड कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक और बीज उपलब्ध कराएं। यदि बाजार में ज्यादा मूल्य पर खाद बिकने की शिकायत मिली, तो सीधी कार्रवाई आप पर होगी। उन्होंने सभी पैक्स में धान उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।बीस सूत्री सदस्य मिथिलेश कुमार ने गंभीर शिकायत की कि गरहां पंचायत में जिंदा आदमी को मृत घोषित कर दाखिल-खारिज कर दिया गया है। विधायक ने इन सभी शिकायतों पर हर हाल में सुधार लाने और संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आईसीडीएस अनिता जायसवाल सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत मुआयना करते रहने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply