किशनगंज में चल रहे सिपाही प्रशिक्षण का पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने निरीक्षण किया। एसपी ने सुबह खगड़ा स्टेडियम स्थित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर 207 प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षु सिपाहियों की ड्रिल का बारीकी से जायजा लिया। जिन प्रशिक्षुओं की ड्रिल संतोषजनक नहीं थी, उन्हें इसमें सुधार करने के सख्त निर्देश दिए गए। एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसी त्रुटि दोबारा नहीं होनी चाहिए। पोस्टिंग के दौरान अपनी प्रतिभा को दिखाना होगा एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों को अनुशासन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और बेहतर पुलिसिंग के लिए यह अति आवश्यक है। एसपी ने जोर दिया कि पिछले छह माह से दिए जा रहे प्रशिक्षण में साझा की गई बातों को अब पोस्टिंग के दौरान अपनी प्रतिभा के रूप में दिखाना होगा। एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से बारी-बारी से पुलिसिंग के बारे में पूछा। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सलाह दी कि वे अपने प्रशिक्षकों से अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि पुलिस के कार्यों को बेहतर ढंग से समझ सकें। इस दौरान, एसपी ने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड से मानसिक रूप में स्वस्थ रहने में मिलती है सहायता पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परेड केवल अनुशासन ही नहीं सिखाता, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहने में भी सहायक होता है। उन्होंने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को इसके महत्व से अवगत कराया। प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षु सिपाही भी काफी उत्साहित दिखे। उनके मन में देश और राज्य की सेवा के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना स्पष्ट झलक रही थी।
https://ift.tt/3JknOo0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply