किशनगंज साइबर पुलिस ने नेट बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 50 हजार रुपए वापस दिलाए हैं। ठगों ने पीड़ित के खाते से कुल 1 लाख 21 हजार 500 रुपए की ठगी की थी। साइबर थाना डीएसपी रविशंकर ने बताया कि पीड़ित के शिकायत दर्ज कराने के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई की। साइबर सेल की तकनीकी मदद और बैंकिंग चैनलों के माध्यम से राशि की लगातार ट्रैकिंग की गई। ठगों ने धोखाधड़ी की राशि को कई खातों में ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन पुलिस की सतत निगरानी के कारण 50 हजार रुपए फ्रीज कर वापस कराए जा सके। शेष राशि की रिकवरी के लिए कार्रवाई जारी है। ऑनलाइन लेनदेन करते समय रहे सतर्क पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना ओटीपी (OTP) किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं। किशनगंज साइबर थाने की इस सफलता पर पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पीड़ित ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी अपनी राशि वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी।
https://ift.tt/EDquz7T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply