भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी का एक नया तरीका सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सूखी लकड़ियों के बंडल में छिपाकर ले जाए जा रहे 2.4 करोड़ रुपये के सोने को जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक पश्चिम बंगाल और दूसरा महाराष्ट्र का निवासी है। 184 बटालियन बीएसएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज सेक्टर के IBBF गेट के पास कार्रवाई की गई। जवानों ने रतन बिश्रा (23) को पकड़ा, जो अपने खेतों से सूखी लकड़ियों का बंडल लेकर लौट रहा था। तलाशी लेने पर सोने के बिस्किट बरामद बंडल की तलाशी लेने पर उसके अंदर से सोने के बिस्किट बरामद हुए। मौके से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। रतन बिश्रा उत्तर दिनाजपुर जिले के बामनबारी का निवासी है। रतन बिश्रा से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर बीएसएफ टीम ने तुरंत दूसरी कार्रवाई की। किशनगंज के कैलटेक्स चौक से मुख्य सरगना धनाजी नाम देव भुजे (34) को गिरफ्तार किया गया। धनाजी महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला है। जब्त किए गए सोने और अन्य सामान की कुल कीमत लगभग 2.4 करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए डीआरआई बहरामपुर, मुर्शिदाबाद को सौंप दिया गया है। ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेंगी बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई उनकी सतर्कता और पेशेवर दक्षता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने सहित किसी भी प्रकार की तस्करी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत ऐसी कार्रवाईयां लगातार जारी रहेंगी। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर में पिछले कुछ महीनों में सोने की तस्करी की कई बड़ी खेपें पकड़ी गई हैं। हालांकि, सूखी लकड़ियों में सोना छिपाने का यह तरीका पहली बार सामने आया है। जांच एजेंसियां अब इस पूरे रैकेट के नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं।
https://ift.tt/6LFsSMd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply