किशनगंज में प्रशासन ने अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शहर के चूड़ी पट्टी स्थित आठ से अधिक पैथोलॉजी और नर्सिंग होम सेंटरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक अवैध नर्सिंग होम का भी भंडाफोड़ हुआ, जिसे पैथोलॉजी सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने अनियमितताएं पाईं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध सेंटर संचालकों में खलबली मच गई। यह कार्रवाई जिले में मानकों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे कई अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम के खिलाफ की गई है। एक नर्सिंग होम और सात पैथोलॉजी सेंटरों को सील किया गया ADMO आदित्य कुमार ने बताया कि एक नर्सिंग होम और सात पैथोलॉजी सेंटरों को सील किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। सील किए गए सेंटरों में कमलपुर पैथोलॉजी, कोचाधामन पैथ लैब और ए प्लस डायग्नोस्टिक सहित अन्य शामिल हैं। अधिकारी इन मामलों में अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस मौके पर औषधी निरीक्षक राज कुमार रंजन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
https://ift.tt/Zfz2Ist
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply