किशनगंज सदर थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास से 32 पुड़िया स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों पति-पत्नी हैं। यह कार्रवाई शनिवार शाम को गश्त के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद छोटू और नासरीन परवीन के रूप में हुई है, जो खगड़ा जुलजुली के निवासी हैं। पुलिस ने मोहम्मद छोटू के पास से 10 पुड़िया स्मैक, 1840 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। नासरीन परवीन के पास से 22 पुड़िया स्मैक और 500 रुपए नकद जब्त किए गए। दोनों दंपत्ति बाइक से गुजर रहे थे पुलिस टीम शनिवार शाम को बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी, तभी दोनों दंपत्ति बाइक से गुजर रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी व्यक्ति ने बाइक की गति बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक शंखराज कर्ण और अवर निरीक्षक रूबी कुमारी पुलिस बल के साथ शामिल थे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/vKe8MN5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply